आईआईटी रुड़की के एनुअल टेक फेस्ट कॉग्निजेंस के 20वें एडिशन का आयोजन हुआ

रुड़की, । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) ने अपने अपने एनुअल टेक फेस्ट श्कॉग्निजेंस 2022श् के 20 वें एडिशन का आयोजन किया। आयोजन का उद्घाटन केमिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी रुड़की  के सभागार, में 24, 2022  मार्च को आयोजित किया गया था। उत्सव के मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी और एचसीएल टेक्नोलॉजीस के सह-संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा ने हाइब्रिड मोड में छात्रों और प्रतिभागियों के साथ बातचीत की।यह सीटीएफ (साइबर सिक्योरिटी) इनोवेशन कॉन्क्लेव (इनोवेव, पेडलथॉन, एग्रोन) जैसे 3-दिवसीय तकनीकी आयोजन होगा, जिसका उद्देश्य समाज में मौजूदा मुद्दे, कई गेमिंग इवेंट, क्विज़, मार्केटिंग, बिज़नेस स्ट्रेटेजी इवेंट्स के लिए केस स्टडी के साथ तकनीकी रूप से सुविधाजनक मॉडल पेश करना है। इस फेस्ट में 26 से ज्यादा इवेंट और 15 वर्कशॉप होंगे। इसमें 6 गेस्ट लेक्चर और चार एक्सीबिशंस होंगी। टेक फेस्ट में 3000 से अधिक कॉलेजों के विद्यार्थी भाग लेंगे।यह कॉग्निजेंस का 20वां एडिशन है और कॉग्निजेंस के 20 साल के इतिहास में पहली बार यह हाइब्रिड मोड में होने जा रहा है, यानी इस साल अलग-अलग इवेंट, वर्कशॉप और गेस्ट लेक्चर एक साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित किए जाएंगे। कॉग्निजेंस का उद्देश्य युवा दिमागों के उत्साह से भरकर उन्हें अपनी बात रखने और अपने कौशल को शिखर तक पहुंचाने के लिए बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करना है। कॉग्निजेंस आईआईटी रुड़की का एनुअल टेक फेस्ट है, जो 2003 से विद्यार्थियों द्वारा चलाया जाता है, और यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा टेक फेस्ट है। यह आंतरिक रूप से स्फूर्ति देने वाली घटनाओं का एक आकर्षक केलिडोस्कोप है। इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ है, यह विभिन्न शैक्षणिक और कॉर्पाेरेट उद्योग क्षेत्रों के प्रसिद्ध विशेषज्ञों को एक साथ लाता है। आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने कहा, ष्कॉग्निंस देश भर के छात्र प्रतिभागियों को अपनी तकनीकी समझ और रचनात्मकता दिखाने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी खेलों के रोमांच का अनुभव करने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करता है। एचसीएल टेक्नोलॉजीस के सह-संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा ने कहा, ष्यह कार्यक्रम कृषि के साथ यूएवी टेक्नोलॉजी के मेल से जुड़ी समस्याओं का समाधान देते हुए बताता है कि कैसे ड्रोन कृषि विकास को बढ़ा सकते हैं, इस प्रक्रिया को ज्यादा सस्टेनेबल और किफायती बना सकते हैं, जो आज के समय की आवश्यकता है। इसके अलावा, यह नए विचारकों के लिए निवेशकों के एक पैनल के सामने अपने स्टार्टअप प्रोपोज़ल्स को पेश करने का एक बेहतरीन मौका है। प्रतियोगियों के लिए उनके मैथमेटिकल और कोडिंग स्किल्स को प्रदर्शित करने के लिए एक प्लेटफॉर्म । मैं आईआईटी रुड़की और कॉग्निजेंस की टीम को नए विद्यार्थियों को इनोवेटिव सोचने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किए गए अथक प्रयासों के लिए बधाई देना चाहता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *