2022 तक हर हाथ को देंगे काम: हरीश रावत
उत्तराखंड में जिस तेजी से औद्योगिकीकरण बढ़ रहा है, स्वरोजगार भी उतनी ही तेजी से बढ़ेगा। 2022 तक सरकार का लक्ष्य हर हाथ को काम देना है। इस दौरान 50 हजार से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार दिया जाएगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग (एमएसएमई) के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह बात कही। उन्होंने विभाग को उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए रिसर्च विंग को और मजबूत करने का आह्वान किया। बृहस्पतिवार को उद्योग निदेशालय में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम हरीश रावत, विभागीय मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, सांस्कृतिक सलाहकार रामकुमार वालिया ने किया। इस दौरान सीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्वरोजगार योजना, थारू बोक्सा जनजाति की महिलाओं के लिए योजना, शिल्पी पेंशन योजना और हथकरघा बुनकर योजना का शुभारंभ किया। साथ ही रिद्धिमा गुसाईं, सीमास, गरिमा गर्ग, कविता गुप्ता को विशेेष महिला प्रोत्साहन योजना के चेक भी दिए। सीएम ने कहा कि हमें स्थानीय उत्पादों के आधार पर अपने उद्यम बढ़ाने होंगे। उन्होंने एमएसएमई सेक्टर से स्थानीय उद्यमियों और विशेषज्ञों को जोड़ने के साथ ही छोटे उद्यमों के लिए रिसर्च विंग को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में उद्यमियों को सिखा रहे लोगों को उन्होंने ब्रांड एंबेसडर बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि उद्योग निदेशालय और इससे जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी से इतर प्रमोटर के तौर पर काम करना चाहिए।