18 साल की एक्ट्रेस का 9 साल के बच्चे से रोमांस पर जानें क्यों भिड़े टीवी के ये स्टार्स…
नई दिल्ली: सोनी टेलीविजन के नए शो ‘पहरेदार पिया की’ के कंटेंट को लेकर खड़ा हुआ विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. सीरियल की कहानी एक 18 साल की लड़की और 9 साल के बच्चे के इर्दगिर्द घूमती है, जिसकी किन्हीं परिस्थितियों में शादी हो जाती है. शो में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर 18 साल की राजकुमार दिया सिंह बनी हैं, जिनके पति की उम्र 9 साल है. चाइल्ड एक्टर अफान खान शो में राजकुमार रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. बुधवार को टीवी एक्टर और होस्ट करण वाही ने शो के कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर मेंकर्स को आड़े हाथ लिया था, इसपर सीरियल में अहम किरदार निभा रहे सुयश राय ने करण को करारा जवाब देने के लिए इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा मैसेज लिखा है.
शो का बचाव करते दिखे सुयश राय
करण वाही द्वारा शो में लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुयश राय ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ‘पहरेदार पिया की’ की पूरी टीम का इस शो से लगाव है. हम सभी ने इसके लिए बेहद मेहनत की है और आगे भी करते रहेंगे. शो का संदेश बाल विवाह या ऐसे किसी चीज को बढ़ावा देने नहीं है. यह शो अलग है, प्लीज इसे बिना देखें जज न करें, न ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे. यदि सोनी चैनल जैसे बड़े ब्रांड ने इसके लिए हामी भरी है, तो कुछ सोचकर ही मंजूरी दी होगी. प्रोड्यूसर्स ने भी प्लानिंग करके कंटेंट समझकर इसमें पैसा लगाया है. इसलिए मेरा आप सभी से अनुरोध है कि पहले इस देखें और फिर निष्कर्ष पर पहुंचे. मैं गलत भी हो सकता हूं. लेकिन तय करने से पहले थोड़ा इंतजार कीजिए. पहले एपिसोड के लिए पर अच्छे रिस्पॉन्स के लिए सभी को खूब सारा प्यार
कंटेंट के नाम पर मूर्खता मत बेचिए : करण वाही
इससे पहले करण वाही ने फेसबुक पर शो के कंटेंट को लेकर कई सवाल उठाए थे. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “प्रिय निर्माता और चैनल, मैं समझ सकता हूं कि हम ‘हाउ आई मेट योर मदर’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे शोज नहीं बना सकते और ईमानदारी से मैं उम्मीद भी नहीं करता. लेकिन भगवान के लिए और इस कारण कि हम सब इस इंडस्ट्री में हैं, प्लीज मुझे टीआरपी देने वाले कंटेंट के नाम पर ये मूर्खता मत बेचिए क्योंकि ईमानदारी से इसे कोई भी नहीं देख रहा है. दूसरे लोगों की बात को छोड़ दें, मुझे लगता है कि हमारी बिरादरी के लोग ही इस शो को पसंद नहीं कर रहे हैं. हर कोई जो इस शो का हिस्सा है उसके लिए मैं अच्छा चाहता हूं और उन सब के लिए अच्छी तरह से प्रार्थना करता हूं. लेकिन हमें कोई ऑप्शन ना होने पर सिर्फ काम करने के लिए किसी शो से नहीं जुड़ना चाहिए बल्कि उस काम को एन्जॉय करना चाहिए. मैं ये सब अभिमान से नहीं बोल रहा हूं, लेकिन हम इससे बेहतर शो बना सकते हैं.”
Dear producer and channel .. i understand we cant make shows like how i met ur mother and friends, and honestly i dont…
Posted by Karan Wahi on 18 जुलै 2017
बता दें कि, टीवी शो ‘स्वरागिनी’ की रागिनी ‘पिया की पहरेदार’ में 18 साल की राजकुमारी बनकर टीवी पर वापसी कर चुकी हैं.