1500 करोड़ कमा चुकी ‘बाहुबली 2’ की कमाई को रिकॉर्ड नहीं मानते डायरेक्‍टर अनिल शर्मा

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड में हर कोई दिन दिनों कमाई, सफलता या रिकॉर्ड का नाम आने पर निर्देशक राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ का ही नाम ले रही है. रिलीज के पहले ही दिन 100 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्‍म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साथ ही इस फिल्‍म ने दुनियाभर में 1500 करोड़ की कमाई कर यह कीर्तिमान बनाने वाली पहली भारतीय फिल्‍म का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है. लेकिन बॉलीवुड को अपने जमाने में सुपर डुपर हिट फिल्‍म ‘गदर’ दे चुके डायरेक्‍टर अनिल शर्मा को नहीं लगता कि ‘बाहुबली 2’ ने कोई रिकॉर्ड बनाया है. डायरेक्‍टर अनिल शर्मा अपने बेटे उत्कर्ष को बॉलीवुड में लॉन्‍च कर रहे हैं और सोमवार को इस फिल्‍म का मुहूर्त किया गया. इस मौके पर अनिल शर्मा ने बाहुबली की धूंआधार कमाई को अपनी फिल्‍म ‘गदर’ के आगे कम साबित कर दिया है.

‘गदर: एक प्रेम कथा’ सहित कई हिट फिल्में दे चुके अनिल शर्मा से जब ‘बाहुबली 2’ के 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह वक्त-वक्त की बात है. ‘गदर : एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने 265 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो आज के 5,000 करोड़ रुपये बराबर है.’

 

dharmendra-utkarsh_650x400_81495539104

अनिल शर्मा, धर्मेंद्र और अपने बेटे उत्‍कर्ष के साथ फिल्‍म ‘जीनियस’ के सेट पर.

उन्होंने कहा, ‘अगर कुछ अच्छी फिल्में आती हैं, तो रिकॉर्ड टूटेंगे ही, पर जहां तक ‘बाहुबली 2′ का सवाल है, तो फिल्म ने अभी तक कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है.’ अनिल शर्मा ने कहा, ‘फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ ने 2001 में 265 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जब टिकट की दर 25 रुपये थी.’ आज के आधार पर जोड़ा जाए तो यह 5,000 करोड़ रुपये होता है और ‘बाहुबली 2′ ने अब तक सिर्फ 1,500 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसलिए इसने कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया है.’

बता दें कि सोमवार को अनिल शर्मा के बेटे उत्‍कर्ष की पहली फिल्‍म ‘जीनियस’ का मुहूर्त किया गया और यहां धर्मेंद्र और हेमा मालिनी उन्‍हें शुभकामनाएं देने पहुंचे.  धर्मेद्र ने इस मौके पर कहा, ‘आज हम हमारे बेटे की फिल्म ‘जीनियस’ की शुरुआत कर रहे है. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह एक प्रतिभा के रूप में सामने आएं और जीवन में सफलता प्राप्त करें. मुझे उम्मीद है कि वह अपनी जड़ों को नहीं भूलेंगे.’ उत्कर्ष शर्मा ‘गदर : एक प्रेम कथा’ में बाल-कलाकार के रूप में नजर आ चुके हैं. उनके किरदार का नाम चरणजीत था और वह फिल्‍म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे के रूप में नजर आ चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *