12 जुलाई को पेट्रोल पंपों पर रहेंगे ताले, होगी परेशानी
देहरादून : पेट्रोल-डीजल के प्रतिदिन बदले जा रहे मूल्य का नुकसान कंपनी द्वारा वहन करने समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल का निर्णय लिया है। इस कड़ी में एसोसिएशन 12 जुलाई को न ही पेट्रोल-डीजल की खरीदारी करेगा और न ही बिक्री करेगा। ऐसे में यदि हड़ताल होती है तो उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
एसोसिएशन से संबद्ध गढ़वाल मंडल पेट्रोल डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दाम बढ़ने-घटने का नुकसान कंपनी द्वारा वहन किए जाने, भाव निर्धारण का समय निर्धारित करने व डीजल-पेट्रोल पर भी जीएसटी लागू करने की मांगी की।
इससे कि उपभोक्ताओं को पेट्रोल-डीजल सस्ता उपलब्ध हो सके। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी विवेक गोयल ने बताया कि इस मांग को लेकर पेट्रोल पंप पांच जुलाई को पेट्रोल की खरीदारी नहीं करेंगे। यदि इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो 12 जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी। इस दिन पेट्रोल पंप न ही तेल की खरीदारी करेंगे और न ही बेचेंगे। बैठक में संदीप महेश्वरी, अमरकांत गर्ग समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।