बारिश और भूस्खलन से जनपद के 11 मोटरमार्ग बंद
रुद्रप्रयाग, । दो दिनों से जिले में बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों को जोडने वाले मोटरमार्ग पिछले कई दिनों से बंद पड़े हुये हैं। जिस कारण ग्रामीण जनता की दिक्कतें बढ़ गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है। रोजमर्रा की सामग्री भी ग्रामीणों को कई किमी पैदल चलकर गांव में पहुंचानी पड़ रही है। मोटरमार्ग के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के पैदल संपर्क मार्ग भी ध्वस्त हो गये हैं। जिस कारण दिन-प्रतिदिन ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। बारिश और भूस्खलन के कारण जिले के 11 मोटरमार्ग बंद चल रहे हैं। सांसद आदर्श ग्राम देवलीभणिग्राम को जोड़ने वाला मोटरमार्ग भी बंद पड़ा हुआ है। इसके साथ ही छेनागाड़-बक्सीर मोटरमार्ग बंद होने से पूर्वी बांगर क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क ब्लॉक एवं जिला मुख्यालय से कटा हुआ है। वर्तमान में बारिश और भूस्खलन के चलते जैली-मरगांव-तैला, छेनागाड़-बक्सीर, काण्डई-कमोल्डी, मक्कू-पलद्वाडी, ताला-बरंगाली, ताला-देवरिया, तोणीधार-पैलिंग, जाबरी-जयकण्डी, बलसूड़ी-अखोड़ी, लमगौडी-देवलीभणिग्राम, छेनागाड़-उछोला आदि मोटरमार्ग बंद पड़े हुये हैं।