मैदानी इलाकों में 02 दिन और रहेगा कोहरा
देहरादून । समेत प्रदेश के ज्यादातर मैदानी इलाकों में दो दिन घना कोहरा छाया रहेगा। खासतौर पर हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। यहां गुरुवार को कोल्ड डे कंडीशन रहेगा। देहरादून में बुधवार सुबह कोहरा रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दो दिन खासतौर से मैदानी क्षेत्रों में कोहरे से दिक्कत होगी। 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 21 दिसंबर को दिन के बाद आसमान में फिर से बादल आएंगे और अगले तीन दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया।