स्पोर्टस कालेज देहरादून में प्रवेश के लिए 16 अप्रैल को होगा चयन
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य ने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोटर्स कालेज में प्रवेश के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद स्तरीय चयन 16 अप्रैल को होगा।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: खेल निदेशालय देहरादून के निर्देशों पर महाराणा प्रताप स्पोटर्स कालेज में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष कक्षा 6 से 9 में प्रवेश के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद स्तरीय चयन 16 अप्रैल को होगा।
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य ने बताया कि जिले के बालकों को कक्षा 6 से 9 में प्रवेश के लिए विभिन्न खेलों में फुटबाल, बालीबाल, एथलेटिक्स, बाक्सिंग, क्रिकेट, हाकी, बैडमिंटन, जूडो व टेबिल टेनिस आदि खेलो के प्रारंभिक जनपद स्तर पर चयन अगस्त्यमुनि में होना हैं।
जिसमें छात्रों को अपनी पहली कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। चयन फार्म जिला खेल विभाग अगस्त्यमुनि से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने जिले के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों से अपने विद्यालयों से छात्रों को भेजने को कहा है। जिससे जिले से अधिक से अधिक बच्चों का चयन हो सके।
यह भी पढ़ें: अब उत्तराखंड में खेल विभाग लेगा द्रोणाचार्यों की परीक्षा