स्कूलों का नामकरण विभूतियों के नाम पर हो रहा : नैथानी
देहरादून, । प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने अवगत कराया कि वीर शिरोमणी माधो सिंह भण्डारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, उत्तराखण्ड आन्दोलन के शहीदों के योगदान को अविस्मरणीय बनाये रखने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय स्कूलों का नामकरण महान विभूतियों के नाम पर किया गया है। इस निर्णय पर खुशी जताते हुए शिक्षा मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि देश एवं प्रदेश के महान् विभूतियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, उत्तराखण्ड आन्दोलन के शहीदों के नाम से इन शिक्षण संस्थाओं के नामकरण से भावी पीढ़ी को इनके त्याग एवं बलिदान को जानने पहचानने के साथ ही प्रेरणा मिलेगी। सरकार द्वारा देवप्रयाग विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलेथा का नाम परिवर्तित कर त्याग एवं बलिदान के लिए इतिहास पुरूष वीर शिरोमणी माधोसिंह भण्डारी किया गया। राजकीय इण्टर कालेज जखण्ड का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं टिहरी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, भूदेव प्रसाद लखेड़ा, देवप्रयाग विधान सभा क्षेत्र के निवासी एवं उत्तराखण्ड आन्दोलन के मुज्फरनगर गोलीकाण्ड में शहीद हुए सत्येन्द्र सिंह चौहान के नाम पर देहरादून जनपद के राजकीय इण्टर कालेज सेलाकुई का नाम परिवर्तित किया गया है। इण्टर कालेज पौड़ीखाल के संस्थापक, पूर्व विधायक एवं पत्रकार, गोविन्द प्रसाद गैरोला के नाम से राजकीय इण्टर कालेज पौड़ीखाल किये जाने का आदेश जारी किया गया।
पिथौरागढ़ जनपद में राजकीय इण्टर कॉलेज गुरना का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 भोला दत्त तिवारी के नाम पर किया गया है जबकि राजकीय इण्टर कालेज बगडवालधार अब राजकीय इण्टर कालेज त्यूणा बगडवालधार के नाम से जाना जायेगा।