सुविधाएं देने में नगर निगम फिसड्डीः नवीन जोशी      

देहरादून, । उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने कहाँ कि देहरादून नगर निगम लोगों से सिर्फ टैक्स वसूलने तक सीमित रह गया है बरसात के समय में जहां जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और वार्डों में कूड़ो का ढेर लगा हुआ है इससे नगर निगम की पोल खुल गई है नगर निगम सिर्फ और सिर्फ लोगों से टैक्स ले रहा है बावजूद इसके उनको कोई सुविधा नहीं दे पा रहा है डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं उसके समाधान के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। श्री जोशी आज जीएमएस रोड में लोगो से मिलकर उनकी समस्याओ को सुन रहे थे लोगो को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि जिस प्रकार से देहरादून को स्मार्ट सिटी बताया जा रहा है और लोगों से मनमाने तरीके से टैक्स वसूला जा रहा है वह बिल्कुल भी नया संगत नहीं है श्री जोशी ने कहा कि आने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ेगा अगर कांग्रेस का मेयर बनता है तो देहरादून को निश्चित तौर पर ही स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा और जो मनमाने तरीके से टैक्स वसूला जा रहा है उस पर रोक लगाई जाएगी और लोगों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहाँ कि विकास का ढोंग करने वाली भाजपा आज तक समार्ट सिटी का रोड मैप तक नहीं बना पायी है बरसात में लोगो के घरों में पानी घुस रहाँ है और सड़को में गड्डे होने के कारण आये दिन दुर्घटनायें हो रही है कूड़े के ढेर लगने से लोग डेंगू व अन्य बीमारियों की चपेट में आ रहे है लेकिन नगर निगम के मेयर आखें मुदे बैठे है इसका जवाब लोग चुनाव में अवश्य देंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल मनीष नागपाल अमन बत्रा ट्विंकलअरोड़ा राकेश गंभीर सुधीर चैधरी गुड्डी देवी राधा सुनीता विक्की प्रधान शुभम् जोशी विनय कुमार एस एम सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *