सीएम ने संवासनियों से बंधवायी राखी

देहरादून, । रक्षाबन्धन के अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत केदारपुरम स्थित नारी निकेतन पॅहुचे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने संवासनियों से राखी बंधवायी तथा मिष्ठान व फल आदि वितरित किये। उन्होंने नारी निकेतन के अधिकारियों से संवासिनियों को दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं तथा उनके विकास के लिए किये जा रहे कार्याे की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री रावत ने नारी निकेतन परिसर का निरीक्षण किया तथा संवासिनियों से अनौपचारिक वार्तालाप किया। नारी निकेतन की कई संवासिनियों ने मुख्यमंत्री को पहचानते हुए बताया कि वह मुख्यमंत्री श्री रावत से परिचित है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रत्येक वर्ष दीपावली तथा रक्षाबन्धन के अवसर पर नारी निकेतन में पहुचते है तथा संवासिनियों के साथ समय बिताते है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार संवासनियों व विकंलाग वर्ग के विकास व कल्याण के प्रति प्रतिब़द्ध है। समाज कल्याण विभाग के अन्र्तगत विभिन्न योजनाओं द्वारा समाज के कमजोर वर्गाे के उत्थान के प्रयास किये जा रहे। सरकार द्वारा संवासनियों व विकंलाग वर्ग को निस्बड के माध्यम से कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री रावत राजकीय शिशु गृह केदारपुरम भी गये जहाॅं उन्होने बच्चों के साथ समय बिताया तथा फल व मिष्ठान आदि वितरित किये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने शिशुओ के पालन पोषण तथा उन्हे दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत ने बीजापुर अतिथि गृह में प्रजापति ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरी विश्वविद्यालय की सिस्टरस से राखी बंधवायी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने वाल्मिीकि समाज की बालिकाओं तथा मुस्लिम समाज की महिलाओं से भी राखी बंधवायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *