सीएम ने की नई पहल

देहरादून, । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को बीजापुर सभागार में इंगेजिंग यंग इण्डिया की वेबसाइट का विमोचन किया। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 17 सितम्बर को होने वाले इंगेजिंग यंग इण्डिया के कार्यक्रम से युवाओं को अपने सरोकारों को सरकार तक पहुॅचाने का एक मंच मिलेगा। उन्होंने बताया कि हमने कई नई पहल राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए की है, उसमें और कैसे सुधार किया जाए, इस पर आप लोग विस्तृत चर्चा कर हमको बताए कि आगे क्या किया जाना है। उन्होंने यह बताया कि महिला स्वंय सहायता समूह, आजिविका, महिला उधमी पार्क व स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ रुपयों का कारपस फंड़ बनाया गया है जिसका लाभ इस दिशा में मिलेगा, हुनर, ग्रामीण हाट, 12 हजार महिला स्वंय सहायता समूह के लिए योजनाओं का लाभ देते हुए 5 हजार की शीड़ कैपिटल उपलब्ध कराना आदि योजनाओं पर भी भागीदारी बढ़ाई गई है। उन्होने कहा कि आने वाले तीन वर्षो में राज्य में रिवर्स पलायन के लिए भी विभिन्न योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है, इको टूरिज्म, होम स्टे, योगा को भी पर्यटन के साथ जोड़ा जा रहा है, राज्य में निवेश का वार्तावरण बनाने के लिए 22 घण्टें की विद्युत उपलब्धता, सिंगल विंड़ों सिस्टम के माध्यम से उद्योगों को लाभ दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *