सीएम को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग
कोटद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने चमोली जिले के हेलंग गांव की महिलाओं के साथ उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए गए अभद्रतापूर्ण व्यवहार पर रोष व्यक्त किया है। साथ ही कार्यकर्ताओं ने दुगड्डा के समीप के गोदी गांव की महिला को गुलदार द्वारा मारे जाने पर पीड़ित परिवार को दस लाख रूपये का मुआवजा देने और गुलदार को मारने की मांग की है।गुरुवार को यूकेडी कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष गुलाब सिंह रावत के नेतृत्व में तहसील पहुंचे। तहसील में उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि हाल में जनपद चमोली के हेलंग गांव की महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने की खबर आई है। कहा कि महिलाएं अपने पालतू पशुओं के लिए हरा चारा काटकर ले जा रही थी। उत्तराखंड पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने न केवल उनके साथ दुर्व्यवहार किया अपितु थाने में भी बिठाए रखा और चालान काटने के बाद ही छोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल इस घटना का विरोध करता है और इसमें लिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग करता है। ज्ञापन में गुलदार के हमले में जान गवां चुकी दुगड्डा के गोदी गांव की महिला के परिवार को दस लाख रू का मुआवजा देने और गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग भी की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में महेंद्र सिंह रावत, हयात सिंह, पंकज भट्ट, डा शक्तिशैल कपरवाण, हरीश द्विवेदी ,और जगदीपक रावत, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।