समुद्री सीमा का उल्घ्लंघन करने पर होगी सजा
बीजिंग, । चीन की सुप्रीम कोर्ट ने समुद्री इलाकों में प्रवेश को लेकर विदेशियों को चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला चलेगा। दोषी पाए जाने पर एक साल तक की सजा हो सकती है। सुप्रीम पीपल्स कोर्ट (एसपीसी) ने समुद्री क्षेत्र पर चीन के अधिकारों को स्पष्ट करने के लिए कुछ नियम बनाए हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस कदम को दक्षिण चीन सागर पर अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल के आदेश को प्रभावहीन करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। खास बात यह है कि नियमों में कहीं भी दक्षिण चीन सागर या हेग स्थित इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल के फैसले का जिक्र नहीं है। एसपीसी के इन नियमों से चीन को समुद्री आदेश, सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए कानूनी आधार मिलेगा। ये नियम मंगलवार से लागू भी हो गए हैं। नियमों में कहा गया है कि चीन के अधिकार वाले समुद्री क्षेत्रों में अगर चीनी नागरिक या विदेशी अवैध रूप से मछली पकडऩे या वन्यजीवों का शिकार करते पकड़े जाते हैं तो उन्हें आपराधिक तौर पर उत्तरदायी ठहराया जाएगा। एसपीसी के अनुसार राष्ट्रीय संप्रभुता के लिए न्यायिक शक्तियां महत्वपूर्ण अंग हैं।