सदन में विनियोग विधेयक पारित
देहरादून,। सरकार ने विपक्ष के बहिर्गमन के बीच भोजनावकाश के बाद सदन में विनियोग विधयेक पारित करा दिया। बजट पारित कराने के बाद विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं, भाजपा विधायकों ने सदन की कार्यवाही को नियमानुसार न चलाने का आरोप लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराते हुए इस संबंध में राज्यपाल से शिकायत की है।
भोजनावकाश के बाद अपराह्न तीन बजे सदन की कार्यवाही शुरु होने पर वित्त मंत्री डा. इंदिरा ह्रदयेश द्वारा विपक्ष की गैरमौजूदगी में सदन में विनियोग विधेयक पुरस्थापित किया गया, जिसे कि सरकार ने ध्वनिमत से पारित करा दिया। विनियोग विधेयक पारित होने के पश्चात 3.40 बजे स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। विपक्ष के बहिर्गमन के बीच सरकार द्वारा विनियोग विधेयक को आसानी से पारित करा दिया गया। विपक्ष ने भोजनावकाश से पूर्व सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया था। भोजनावकाश के बाद अपराह्न तीन बजे सदन की कार्यवाही शुरु होने पर भी विपक्ष का बहिष्कार जारी रहा और विपक्षी सदस्य सदन में नहीं आए। सरकार ने विपक्ष की गैरमौजूदगी में ही बजट पारित करा दिया। इसके अलावा सदन में छह अन्य विधेयक पुरःस्थापित किए गए। इन विधेयकों में हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय विधेयक, रास बिहारी सुभारती विश्वविद्यालय विधेयक, उत्तराखंड बेनामी लेन-देन प्रतिषेध विधेयक, उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम संशोधन विधेयक, मूल्य वर्धित कर द्वितीय संशोधन विधेयक, आमोद और पणकर संशोधन विधेयक सदन में पुरःस्थापित किए गए। वहीं, विपक्षी भाजपा विधायकों ने सदन की कार्यवाही को नियमानुसार न चलाने का आरोप लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराते हुए इस संबंध में राज्यपाल से शिकायत की है।