सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता लाई जाए : सांसद नरेश बंसल

देहरादून, । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024, में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखलाओं में आज आयोजित सड़क सुरक्षा रैली को राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा होटल द्रोण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया यह जागरूकता रैली होटल द्रोण से संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय राजपुर रोड तक गई। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता की आवश्यकता है, प्रत्येक वर्ष लाखों लोग रैस ड्राईव के कारण दुर्घटना का शिकार होते हैं, लोगों का जीवन बचाने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है इसलिए इस रैली का फ्लैग ऑफ किया गया हैै। कहा कि सरकार का यही प्रयास है कि दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत् से अधिक की कमी लाई जाए इसके लिए सड़कों का निर्माण एवं सुरक्षात्मक उपाय अपनाये जा रहे है। आम आदमी को जागरूक होने की आवश्यकता है। सड़क सुरक्षा रैली के अवसर पर पर संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन शैलेश कुमार तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया, टीटीओ एमडी अनुराधा पंत, एवं आरटीओ की टीम व मैजिक एवं आटो के चालकध्परिचालक उपस्थित रहे। इसके उपरान्त राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता लाई जाए इसके लिए स्कूलों में नियमित जागरूगता कार्यक्रम एवं मॉकड्रिल आयोजित की जाएं ताकि नई पीढी जागरूक हो सके साथ ही सरकारी कार्यालयोंध्संस्थानों आदि में जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित करें तथा स्कूलों में सड़क सुरक्षा के नियमों वाले पोस्टर भी लगाएं जिससे बच्चे जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की सहायता करने वालों को पुरस्कृत करें तथा दुर्घटना के समय की गई सहायता, के वीडियो को प्रसारित किया जाए, जिससे अन्य लोग भी दुर्घटना में घायल लोगों की सहायता करने के लिए प्रेरित हो सकें। उन्होंने कहा कि आटोध्रिक्शा सहित सभी वाहनों पर फर्स्ट एड लगाया जाए तथा वाहन चालकों, परिचालकों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण भी दिया जाए, क्योंकि कोई दुर्घटना होती है तो यही लोग फर्स्ट रिस्पांडर होते हैं, इनको प्रशिक्षित कर लोगों की जान बचाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *