सचिन-विराट में बेहतर कौन? गांगुली का जवाब कर देगा ‘हैरान’
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर साथ पारी का आगाज करने वाले सौरव गांगुली ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। लगातार 19 टेस्ट मैचों में अजेय रहने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पुणे टेस्ट में 333 रनों से करारी शिकस्त मिली, हालांकि गांगुली ने विराट का बचाव किया।
पुणे टेस्टः क्लार्क बोले, अगर भारत ने जीता होता टॉस तो ‘ऐसा’ होता
विराट ने पुणे टेस्ट की दोनों पारियों में 0 और 13 रन ही बनाए। वहीं गांगुली का कहना है कि विराट दुनिया की सबसे मुश्किल टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की धरती पर बेहद सफल रहे हैं, यहां तक कि महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी इस मामले में विराट से पीछे हैं। आगे की स्लाइड में पढ़ें विराट के शून्य पर आउट होने को लेकर गांगुली ने क्या कहा…
‘वॉल्वरिन’ ने विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बताया ‘सुपरहीरो’