संगठन की मजबूती व अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेताओं की ज़ूम मीटिंग आयोजित
देहरादून, । उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध और पार्टी संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला एवं महानगर अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण ज़ूम मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उत्तराखंड सह-प्रभारी एवं विधायक परगट सिंह, तथा राष्ट्रीय सचिव एवं सह-प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, सहित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाग लिया और अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को वरीयता के साथ लागू किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान मतदाताओं के वोट जानबूझकर काटे गए थे, जिसके संबंध में सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी मांगी जाएगी। प्राप्त सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी 21 और 22 मार्च 2025 को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ष्मेरा वोट, मेरा अधिकारष् ट्रेनर सचिन राव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों को आवश्यक मार्गदर्शन देंगे।