शांतिपूर्ण सदन चलाने में दें सहयोग: कुंजवाल
देहरादून ;इं.वा. संवाददाता। विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने आगामी २१ व २२ जुलाई को आहूत विधान सभा को मध्य नजर रखते हुए आज सर्वदलीय बैठक आहूत कर दलीय नेताओं से सदन को शान्तिपूर्ण ढंग से चलाने में सहयोग की अपील की। श्री कुंजवाल ने कहा कि विधान सभा संचालन नियमावली के तहत सदन मे मा० सदस्यों द्वारा जो प्रश्न पूछे जायेंगे उस पर चर्चा करायी जायेगी लेकिन नियमों के विपरीत किसी को चर्चा की अनुमति नहीं दी जायेगी उन्होंने सभी दलीय नेताओं व सदस्यों से जनहित से जुडे़ मुद्दों को सदन मंे रखने व सदन की गरीमा बनाये रखने की अपील की। बैठक में नेता सदन व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि नियमों के तहत जो भी माननीय सदस्यों द्वारा प्रश्न उठायें जायेंगे सरकार उन प्रश्नों का उत्तर देगी। उन्होंने सदन को सुचारू रूप से चलाने में सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में उपाध्यक्ष विधान सभा डाॅ० अनसूया प्रसाद मैखुरी, संसदीय कार्य मंत्री डाॅ० इन्दिरा हृदयेश, विधायक नव प्रभात, बसपा के हरिदास, उक्रांद दल के प्रीतम सिंह पंवार मौजूद थे। जबकि नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने पत्र भेज कर निजी कारणों से बैठक मे भाग नही ले पाये। बाद में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई जिसमें उक्त नेताओं के अलावा भाजपा के विधायक मदन कौशिक भी मौजूद थे।