शहाबुद्दीन को तिहाड़ भेजने से पहले शिफ्ट किया गया बेऊर जेल, देखिये अंदर की तस्वीरें
पटना। राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट ने चंदा बाबू और आशा रंजन की याचिका पर सुनवाई करते हुए बिहार की सीवान जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल भेजने का आदेश जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद अब पुलिस प्रशासन ने शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शहाबुद्दीन को देर रात 2 बजे भारी पुलिस बलों के साथ सीवान जेल से निकालते हुए पटना के बेऊर जेल में शिफ्ट कर दिया गया और शनिवार शाम दिल्ली की तिहाड़ जेल लाया जाएगा। Read more: बिहार: फिल्मी स्टाइल में एसबीआई ब्रांच से 39 लाख रु. लूटकर अपराधी फरार
बता दें कि प्रशासन गुरुवार से ही शहाबुद्दीन को तिहाड़ भेजने की प्रक्रिया में जुट गया है। सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें गुरुवार को नहीं भेजा जा सका। जिसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और उन्हें पटना के बेऊर जेल लाया गया। सुरक्षा के ही चलते शहाबुद्दीन को रात के अंधेरे में बेऊर जेल शिफ्ट किया गया। शहाबुद्दीन को 2:47 बजे सीवान जेल से बाहर निकालते हुए काले मोटे शीशे से लैस सूमो गाड़ी में यहां शिफ्त किया गया। शहाबुद्दीन की सुरक्षा में पुलिस की 10 गाड़ियां उनके साथ गईं। शहाबुद्दीन के समर्थक इससे पहले ही उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस पर दबाव बना रहे थे। जिसके चलते पुलिस भी उनकी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखाई दे रही है।
प्रशासन ने जैसे ही शहाबुद्दीन को सीवान जेल से निकाला तो जेल में उनके समर्थक गेट तक डटे रहे। वहीं शहाबुद्दीन की सुरक्षा में कई थानेदार भी सिवान से पटना बुलाए गए थे। जेल से निकालने की निगरानी के लिए मौके पर एएसपी कार्तिकेय शर्मा, एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव मौजूद रहे।
वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच शहाबुद्दीन को सीवान जेल से लाते हुए बेऊर जेल प्रशासन के हवाले कर दिया गया। बेउर जेल सुप्रिटेंडेंट रूपक कुमार ने बताया कि शहाबुद्दीन को शाम में दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। जिनके साथ एक एसएसपी रैंक का अफसर और एसटीएफ का विशेष दस्ता होगा। जो उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली ले जाएगा। शहाबुद्दीन को बेऊर जेल में सबसे अलग वार्ड में रखा गया है और उन्हें किसी से भी मिलने की परमिशन नहीं दी गई है।
Read more: कोर्ट का आदेश, रेप मामले में सपा मंत्री पर गायत्री प्रजापति दर्ज हो एफआईआर
Source: hindi.oneindia.com