शराब की दुकान खुली तो आंदोलन

संवाद सूत्र, पाटी: शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल लिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शराब की दुकान को आबादी क्षेत्र से दूर दराज नही ले जाया जाता तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

ब्लाक में शराब की दुकान न्यू कालोनी क्षेत्र में शिफ्ट किये जानी की सुगबुगाहट से महिलाओं में आक्रोश फूट पड़ा है। महिलाओं ने इसके विरोध में तहसील परिसर तक जुलूस निकाला और शराब की दुकान हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि न्यू कालौनी क्षेत्र में 500 मीटर के दायरे में राष्ट्रीय राजमार्ग, मल्लिकार्जुन ग्लोबल स्कूल, विद्या मंदिर, प्राथमिक पाठशाला, जेएन पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कालेज सहित आठ स्कूल है। यहा पर दूर दराज से बच्चे पढ़ने आते है। शराब की दुकान यहां खुलने से पढ़ाई में बाधा होगी और बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें शराब की दुकान क्षेत्र में नही चाहिए अपने बच्चों का भविष्य चाहिए। अगर यहां दुकान खोली तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद महिलाओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मंजू गहतोड़ी, पार्वती भट्ट, केशवी देवी, उर्मिला देवी, गीता देवी, मनीषा देवी,जानकी देवी, चंद्रकला, दीपा देवी, रेखा देवी, नीमा देवी, गोदावरी देवी, चंचला देवी, मीना देवी,रीता देवी, बबीता देवी,लक्ष्मी देवी, आशा देवी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *