वैश्विक शेयर बाजारों का ऐसा असर, सेंसेक्स और निफ्टी पहुंचे नए रिकॉर्ड पर!
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स आज 31,332.56 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,673.50 अंक के नये स्तर पर पहुंच गया. देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है. वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के चलते कारोबार में यह तेजी देखी जा रही है.
गुरुवार को यूएस स्टॉक्स में तेजी देखी गई और यूएस के दोनों प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर चले गए. अमेरिकी बाजारों में यह तेजी आर्थिक आंकड़ों पर काम कर रही बेंच द्वारा इकॉनमी में तेजी आने के संकेतों की बातें कहे जाने के बाद आई.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 146.83 अंकों की मजबूती के साथ 31,284.42 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 44.80 अंकों की बढ़त के साथ 9,660.90 पर कारोबार करते देखे गए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 67.78 अंकों की मजबूती के साथ 31,205.37 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.05 अंकों की बढ़त के साथ 9,657.15 पर खुला.
सेंसेक्स पिछले कारोबारी सेशन में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच मामूली नुकसान के साथ 31,137.59 अंक पर बंद हुआ था. आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट के आंकड़ों से निवेशकों ने सकर्तता का रख अपनाया था और यही वजह रही कि सीमित दायरे में कारोबार किया गया. वहीं निफ्टी भी 5.15 अंक गिरावट के साथ 9,616.10 अंक पर बंद हुआ.
वहीं, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज लगातार चढ़ा और 14 पैसे मजबूत होकर 64.34 पर खुला. इसके पीछे अहम कारण बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर की सतत बिकवाली करना है. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने और घरेलू बाजारों के सकारात्मक रूख पर खुलने से भी रुपये को समर्थन मिला है.