विस अध्यक्ष ने जागेश्वर में किया श्रावणी मेले का उद्घाटन

अल्मोड़ा,। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ विलुप्त हो रही संस्कृति के संरक्षण के लिए हमें मेलों के आयोजनों पर प्राथमिकता देनी होगी यह बात आज जागेश्वर में श्रावणी मेले के उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश के मा० विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कही। उन्होंने कहा कि जागेश्वर मन्दिर समूह बाहरी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्शित करने के लिए बरबस ध्यान खीचता है इसके संरक्षण सहित सौन्दर्यीकरण पर हमें ध्यान देना होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि प्रदेश में धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण मेलों के आयोजन हेतु वार्षिक कलैण्डर तैयार किया जा चुका है और इसी अनुसार पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा इनके आयोजन हेतु बजट का प्राविधान भी रखा गया है। जागेश्वर क्षेत्र पर्यटन मानचित्र में अपनी विशिश्ट पहचान बना चुका है। विगत वर्श जागेश्वर महोत्सव एवं योग महोत्सव के आयोजन के पश्चात् पूरे विश्व में जागेश्वर क्षेत्र ने अपनी विशिश्ट पहचान बना ली है जिससे जहाॅ एक ओर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं योग से जुड़े हजारो लोग इस क्षेत्र में आने के लिए बरबस तैयार होंगे। उन्होंने जागेश्वर में आने वाले श्रद्वालुओं से यहाॅ आकर पुण्य कमाने की बात कही साथ ही इस क्षेत्रा को पर्यटन के क्षेत्रा में और अधिक विकसित किया जा सके इसके लिए भी लोगो से सहयोग की अपील की। जागेश्वर क्षेत्रा में बाहर से आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्शित करने के लिए वन विभाग द्वारा इस क्षेत्र में जैविक फार्म विकसित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *