विकास के मुद्दो पर बोले भाजपा प्रवक्ता: गरिमा दसौनी

देहरादून,। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रवक्ता गरीमा महरा दसौनी ने भाजपा प्रवक्ता मुन्ना सिंह चैहान के बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि श्री चैहान प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप की गन्दी एवं ओछी राजनीति की परंपरा को समाप्त करने के बजाय बड़ा रहे है। उन्हें विकास के मुद्दांे पर बात करनी चाहिए।
श्रीमती गरीमा ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा राज्य के बजट में भारी कटौती की गई है। जिससे प्रदेश में विकास कार्य रूके हुए है। श्री चैहान को अनर्गल बयानवाजी करने के बजाय केन्द्र की भाजपा सरकार को उत्तराखण्ड को बजट देने की बात करनी चाहिए। जिससे विकास गति तेज हो सके। उन्होंने कहा कि शक्तिमान के साथ किस पार्टी के विधायक ने अत्याचार किया। यह सब उत्तराखण्ड की जनता जानती है। यदि श्री चैहान इतने ही हिम्मत वाले नेता है तो उन्हें सबसे पहले अपने विधायक पर कार्रवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा शक्तिमान ने एक सैनिक के रूप अपनी डयूटी करते हुए अपना फर्ज अदा किया। परन्तु उस सैनिक पर किस व्यक्ति द्वारा जुल्म किया गया उस पर बात होनी चाहिए और ऐसे व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसे हिम्मत न कर सके। श्रीमती गरीमा ने कहा कि भाजपा के नेताओं को अपने पद की गरीमा के अनुरूप आचरण करना चाहिए। श्रीमती गरीमा ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा नेताओं द्वारा आपदा पर जहां प्रदेश के कुछ जनपदों में त्राहि-त्राहि हो रही थी उस समय भी उन्हें लोगों पीड़ा से सरोकार नही था और वे जनता का ध्यान भटकाने के लिए भुट्टे पर ओछी राजनीति करने से बाज नही आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *