लॉन्च हुआ Honor 6x, ड्यूल रियर कैमरा और कीमत 12,999 रु.

हुवावे ऑनर ने अपना नया ऑनर 6एक्स (Honor 6x) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन खासतौर पर अमेज़न पर उपलब्ध होगा। ऑनर 6एक्स तीन रंगों में आता है ग्रे, सिल्वर और गोल्ड। भारत में कंपनी ने ऑनर 6एक्स के 3जीबे और 4जीबी दो रैम वैरिएंट लॉन्च किए हैं।

26 जनवरी को होगी नोकिया 6 की दूसरी फ़्लैश सेल

ऑनर 6एक्स फिलहाल भारतीय मार्किट में मौजूद सबसे सस्ता ड्यूल रियर कैमरा स्मार्टफोन है। ऑनर 6एक्स के 3जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। वहीं 4जीबी रैम वैरिएंट आपको 15,999 रुपए में मिलता है।

एंड्रायड डिवाइस में कैसे देखें सेव किया वाईफाई पासवर्ड

ड्यूल रियर कैमरा के अलावा ऑनर 6एक्स स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी, 2.5डी कर्व ग्लास डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा कोर किरिन 655 16nm प्रोसेसर दिया गया है। 3जीबी रैम मॉडल में आपको मिलेगी 32जीबी इंटरनल मैमोरी जबकि 4जीबी रैम वैरिएंट में 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है। दोनों में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज 128जीबी तक बढ़ाने का विकल्प है।

ऑनर 6एक्स एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 12 एमपी रियर कैमरा, एलईडी फ़्लैश और 6पी लेंस है। इसका सेकेंडरी रियर कैमरा 2एमपी का है। इस स्मार्टफोन में 8मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।

Source: hindi.gizbot.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *