लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ा
सेलार्कुइं,। लूट की घटना को अजांम देने वाले शातिर व्यक्ति को सेलाकुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में लूटी गई रकम, कैमरे की तार, तथा घटना में इस्तेमाल चाकू व बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज 28 तारीख को वादी सुधीर कुमार पुत्र बाबूराम निवासी शनिधाम मंदिर के पास, जमनपुर सेलाकुई के द्वारा थाना सेलाकुई में एक तहरीर दी गई कि 27 तारीख की रात्रि लगभग 9 बजे अज्ञात बुलेट सवार उनके पास से 600 रूपये नगद तथा कैमरे की वायर लूट कर फरार हो गये हैं। तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई तथा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को चैक किया गया, साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा 28 तारीख को घटना को अंजाम देने वाले आरोपी वसीम पुत्र महबूब निवासी जमनपुर थाना सेलाकुई को डिक्सन कंपनी के पास जमनपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए 600 रूपये तथा कैमरे का तार एवं घटना में इस्तेमाल चाकू व बुलेट मोटरसाइकिल यूके07 डीएफ 4544 बरामद की। पुलिस ने बताया आरोपी पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में कई बार जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमें दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदि है, नशे की पूर्ति के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस टीम में एसआई अनित कुमार, सिपाही बृजेश रावत, सुधीर व उपेंद्र भंडारी शामिल रहे।