लार्सन एंड टूब्रो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़ा
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग एवं निर्माण समूह लार्सन एंड टूब्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च 2017 को समाप्त तिमाही में 29.5 प्रतिशत उछलकर 3,025 करोड़ रुपये रहा.
इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,335 करोड़ रुपये था. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में कंपनी की सकल आय 12 प्रतिशत बढ़कर 36,828 करोड़ रुपये रही.’’
पूरे वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 6,041 करोड़ रुपये रहा.कंपनी के निदेशक मंडल ने बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की सिफारिश की है. इसके तहत दो रुपये के प्रत्येक दो इक्विटी शेयर के बदले दो रुपये का एक बोनस इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है.