लाख मनाने पर भी ना मानी गर्लफ्रेंड, युवक ने रोबोट के साथ ही..
बीजिंग। कई बार गर्लफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए लोग क्या-क्या कर जाते हैं, ये चीन में देखने को मिला है। जहां गर्लफ्रेंड की मान-मनौव्वल कर-करके थक गए इंजानियर ने रोबोट को दुल्हन बना लिया। झेजियांग प्रांत में रहने वाले और पेशे से 31 साल के झेंग जीयजीय ने रोबोट को से बाकायदा शादी रचाई है।
झेंज रोबोट बनाने और डिजाइन करने का ही काम करते हैं। उन्होंने एक फीमेल रोबोट बनाया और इसका नाम यिंगिंग रखा। बीते शुक्रवार को चीनी रीति-रिवाज के साथ उन्होंने रोबोट से शादी रचा ली। झेंग के मां और उनके दोस्त इस शादी के गवाह बने। ये रोबोट चाइनीज अक्षरों और तस्वीरों को पहचान लेती है और कुछ शब्द बोलती भी है।
झेंग के एक दोस्त ने बताया कि गर्लफ्रेंड के छोड़ जाने से वो निराश था जिसके बाद उसने रोबोट से शादी का फैसला किया। रोबोट बनाने में माहिर झेंग अपनी पत्नी रोबोट को घर के कुछ और काम करने लायक बना देने के लिए मेहनत कर रहा है, ताकि वो उसे एक पत्नी का सुख दे सके।
मशहूर अभिनेत्री बोली- क्या बताऊं, ऐसा लग रहा है कि जैसे शरीर का एक अंग ही नहीं रहा
Source: hindi.oneindia.com