लगतार बढ़ रही है डेंगू के मरीजों की संख्या

देहरादून,। राजधानी देहरादून में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। देहरादून में जहां 384 डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है. वहीं पूरे प्रदेश में अभी तक 397 डेंगू के मरीज मिले हैं। पूरे प्रदेश में अभी तक संदिग्ध डेंगू के 5218 मरीजों ने अपने ब्लड सैंपल मेडिकल जांच के लिए दिये हैं।
राजधानी देहरादून के दर्जनों इलाकों में डेंगू अपने डंक से लगातार हमला कर रहा है, जिसकी वजह से रोजाना शहर में 10 से 15 नये डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। वहीं दून मेडिकल कॉलेज में 15 मरीजों का इलाज चल रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार को मेडिकल मेडिकल कॉलेज के साथ दूसरे अस्पतालों में डेंगू के इलाज का इंतजाम करना चाहिए, जिससे डेंगू के मरीजों का जल्द से जल्द और बेहतर इलाज हो सकें। फिलहाल हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि डेंगू की रोकथाम के लिए हरसंभव इंतजाम किये जा रहे हैं, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकें। डेंगू की रोकथाम को लेकर जनजागरुकता अभियान भी विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *