रिश्वत लेते पटवारी दबोचा
रूद्रपुर/खटीमा, । तहसील खटीमा में विजिलेंस की टीम ने छापा मार कर तहसील के एक पटवारी को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्रतार कर लिया। आरोपी पटवारी आय प्रमाण पत्र के नाम पर व्यक्ति से लम्बे समय से बीस हजार रूपयों की माॅग कर रहा था जिसकी शिकायत उसने विजिलेंस टीम को की। जिस पर विजिलेंस टीम के एसपी अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित की गयी और पटवारी को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया।
विजिलेंस की हल्द्वानी टीम ने यह कार्यवाही खटीमा प्रतापपुर के निवासी गुरमीत सिंह की शिकायत पर की। मामले के अनुसार गुरमीत ने हल्द्वानी विजिलेंस टीम को शिकायत की थी कि खटीमा तहसील में तहसील का पटवारी सुरेश चन्द लोहनी उससे आय प्रमाण पत्र बनाने की एवज में 20 हजार रूपयों की माॅग कर रहा है जिस पर टीम ने शिकायत कर्ता के साथ योजना बनाकर खटीमा तहसील में तैनात लेखपाल को शिकायतकर्ता द्वारा नकद 15 हजार की घूस लेते दबोच लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार जंहा घूस खोर पटवारी एक माह से आय प्रमाण पत्र के नाम पर परेशान कर रहा था वही काम कराने के नाम पर बीस हजार की घूस माॅग रहा था। इसी के चलते पीड़ित ने विजिलेस को शिकायत कर इस घूसखोर कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कराया। विजिलेंस टीम आरोपी पटवारी को जिला मुख्यालय लाई उसके बाद हल्द्वानी ले गई। टीम में एसपी अमित श्रीवास्तव के अलावा केवलानंद आर्या, जगदीश ठकरियाल आदि शामिल थे।