राजस्थान: हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 17 लोगों की दर्दनाक मौत
जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जीप और ट्रक के जबरदस्त भिड़ंत से हुआ। जीप चलाक गंभीर रूप से जख्मी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वालों में 10 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक घटना राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोरंगदेसर में हुआ। स्थानीय लोगों की मानें तो ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। ट्रक अनियंत्रित होकर जीप से टकरा गई। जीप में करीब डेढ़ दर्जन लोग सवार थे। लोगों की मानें रफ्तार इतनी तेज थी कि जीप को कुचलती हुई निकल गई। इसे भी पढ़ें: हार सेक्स स्कैंडल के मास्टरमाइंड ने दी धमकी, मेरे पास कई दिग्गजों के ब्लू फिल्म हैं
हादसे में 14 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से जीप और ट्रक में फंसे शवों को बाहर निकाला। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को रास्ते से हटाया जा सका।
इन 10 मृतकों की हुई शिनाख्त
राजपाल (मटोरियावाली ढाणी)
भीमसैन (मटोरियावाली ढाणी)
सुभाष (नौरंगदेसर)
जूल्ले खां (लखुवाली)
कलसम (लखुवाली)
जबलक (लखुवाली)
किरदोस (लखुवाली)
अज्ञात (लखुवाली)
अज्ञात (लखुवाली)
सुरेन्द्र बिजारणियांवाली ढाणी
Source: hindi.oneindia.com