यूपी चुनाव 2017: 7 जिलों की 49 सीटों पर छठे चरण का मतदान शुरु, पढ़िए ताजा अपडेट
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है। इस चरण में प्रदेश के सात जिलों की 49 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। जिन जिलों में मतदान है उनके नाम हैं…आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और मऊ।
- 7:40 बजे- पोलिंग बूथों के बाहर कतारें लगनी शुरू, वोट डालने को लेकर लोगों में उत्साह
- 7:18 बजे- योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बूथ नंबर 3705 पर डाला अपना वोट
- 7:15 बजे- गोरखपुर में बूथ नंबर 3705 पर वोटर लिस्ट में नाम ना होने से वोटर नाराज
- 7:00 बजे- यूपी चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू, लोगों में उत्साह
कुल 635 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
छठे चरण के चुनाव को लेकर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया कि सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। इस फेज में कुल 635 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, इनमें 63 महिला प्रत्याशी है। करीब 1,72,86, 327 मतदाता इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें पुरुष वोटरों की संख्या 94,78,923 है, वहीं 78,06,416 महिला मतदाता अपने मताधिकार इस्तेमाल करेंगी। इस चरण में करीब 2,32,398 युवा मतदाता हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 2146 और संवेदनशील मतदेय स्थल 1186 है।
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ-साथ पुलिस की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गई है। इस फेज में बहुजन समाज पार्टी ने सभी 49 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वही बीजेपी की बात करें तो उन्होंने 45 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। समाजवादी पार्टी ने 40 और कांग्रेस ने 10 उम्मीदवार उतारे हैं। इस फेज में निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 174 है।
छठे चरण में जिन बड़े उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है उनमें मऊ सीट से बीएसपी के उम्मीदवार बाहुबली मुख्तार अंसारी, घोसी से उनके बेटे अब्बास अंसारी का नाम शामिल है। वहीं बीएसपी से बीजेपी में आए स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी जनता अपना अपना फैसला सुनाएगी। 2012 के आंकड़े देखें तो 49 सीटों में से सपा के खाते में 27 सीटें गई थी। वहीं बीएसपी को 9, बीजेपी को 7, कांग्रेस को 4 और अन्य के खाते में 2 सीटें गई थी।
इसे भी पढ़ें:- कुछ की चुनावी मैदान में तो कुछ की मैदान के बाहर साख दांव पर
Source: hindi.oneindia.com