यूपी चुनाव: वोटिंग करेंगे कितने राम, रावण, कुंभकर्ण, मंथरा..

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां कहीं पूरी हो चुकी है तो कहीं पूरी होने वाली है। ऐसे में सबसे खास बात ये है कि इस बार के चुनाव कहीं राम तो कहीं रावण ईवीएम मशीन पर बटन दबा कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं। इतना ही नहीं चौंकाने वाली बात तो ये है कि राम, रावण के साथ-साथ लक्ष्मण, सीता, शत्रुघ्न, दशरथ, कौशल्या, कैकेयी, सुमित्रा, मन्दोदरी, मंथरा, विभीषण, मेघनाथ, कुंभकर्ण अपने पसंदीदा उम्मीदवार पर बटनों को दबाकर अपनी सरकार चुनेंगे। ये खबर उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची के आंकड़े से मिली है। ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2017: चुनाव आयोग के पास शिकायतों की बौछार, सभी सियासी दलों ने पूछे कई सवाल
ये हैं आकड़ों की हकीकत
उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में जो आंकड़े मिलते हैं उसके मुताबिक प्रदेश की मतदाता सूची में रावण नाम की संख्या 71026 हैं जबकि विभीषण 506, मेघनाथ 4311, मंदोदरी 33, मंथरा 8050, राम 2555055, भरत 85353, लक्ष्मण 72151,शत्रुघन, 7651, सीता 658331, उर्मिला 449205, कैशल्या 129110, कैकेयी 181870, सुमित्रा 8597963, दशरथ नाम के 650 मतदाता हैं।
यहां रह रहे हैं कुंभकर्ण
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के जहुराबाद की विधानसभा के गंगौली बूथ में इकलौते कुंभकर्ण नाम के व्यक्ति रहते हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनके पिता का नाम रामराज है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि इस चुनावी दंगल में रामचरित्र मानस के नाम वाले मतदाता उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन, भाजपा गठबंधन और बसपा की सरकार बनाने में किसके लिए महत्वपूर्व भूमिका निभाते हैं। ये भी पढ़ें: मेरठ: बसपा प्रत्याशी ने महिला से की मारपीट, उठापटक, देखिए वायरल वीडियो
Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *