यूपी चुनाव : एक महीने में राम मंदिर बनाएगी शिवसेना, बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा

इलाहाबाद। एनडीए गठबंधन में अहम सहयोगी शिवसेना अब बीजेपी के खिलाफ यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बीजेपी के खिलाफ शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे पर ही मोर्चा खोलेगी और सरकार बनने पर एक महीने में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू करेगी। इलाहाबाद में यूपी विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। सबसे खास बात यह है कि ठाकरे परिवार इस चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका निभाएगी। read more:UP विधानसभा चुनाव: टिकट घोषित होने बाद BJP कार्यकर्ताओं में गुस्सा, कहा- इस बार पार्टी को ही हराएंगे

शिवसेना प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने सूची मीडिया से साझा करते हुए कहा कि शिवसेना यूपी में 250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शिवसेना का मुख्य एजेंडा हिंदुत्व होगा। इस दौरान दावा किया गया कि शिवसेना बीजेपी से अलग चुनाव लड़ेगी और अगर यूपी में सरकार बनी तो एक महीने में राम मंदिर बनेगा।

शिवसेना की ओर से यूपी के राजनैतिक दलों पर भी जमकर हमला किया गया। सपा, बीएसपी, बीजेपी, कांग्रेस सबको निशाना बनाते हुए कहा कि ये दल जात-पात और नफरत की राजनीति कर रही है। सपा ने यूपी की नई पीढ़ी के साथ मजाक किया है। लेकिन हम इंसाफ करेंगे। किसानों को हक और बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। शिवसेना प्रमुख ठाकुर अनिल ने आगे कहा कि हमने 2012 में 88 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार हम यूपी में जनता के लिए विकल्प होंगे।

बीजेपी के खिलाफ चुनाव में उतर रही शिवसेना ने सियासी हलचल जहां बढ़ा दी है वहीं बीजेपी की भी बेचैनी बढ़ गई है। चूंकि बीजेपी टिकट बंटवारे से दावेदारों में नाराजगी बढ़ गई है। ऐसे में शिवसेना इन दावेदारों को भी टिकट देकर मैदान में उतार सकती है। read more:सपा के बगावती नेता यूपी के रण में अखिलेश के लिए बनेंगे बड़ी चुनौती

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *