मोदी सरकार हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार
नयी दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र की सोमवार से शुरुआत हो गई है। मोदी सरकार जीएसटी के मुद्दे पर आम सहमति बनाने की कवायद में जुटी हुई है वहीं विपक्ष कश्मीर, महंगाई और गवर्नर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में है। पीएम मोदी ने आज संसद सत्र शुरू होने से पहले कहा कि सरकार हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है। हर कोई मिलकर काम करे। मोदी ने यह भी कहा कि मौजूदा सत्र में अच्छी चर्चा होनी चाहिए और देश को दिशा देने का काम होना चाहिए। उन्होंने इस सत्र के बेहतर संचालन में विपक्ष से सहयोग की उम्मीद जताई।संसद में आज सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए नए मंत्रियों का लोकसभा में परिचय कराया। वर्तमान सदस्य दलपत सिंह परस्ते के निधन के चलते लोकसभा की कार्यवाही आज दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।