मोटोरोला ने लॉन्च किए सर्वश्रेष्ठ फीचर्स
देहरादून । मोटोरोला ने आज नए नए स्मार्ट फोन्स- मोटो g10 पावर- भारत की पहली डिवाइस और मोटो g30 के लॉन्च के साथ अपने जी सीरीज़ पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। मोटोरोला ने मोटो g10 पावर और मोटो g30 दोनों को मोबाइल टेक्नोलॉजी के लिए अपनी रेवोल्यूशनरी और प्राॅपराइटरी थिंकशील्ड तकनीक के साथ पेश किया है जो चार लेयर्स की सुरक्षा के साथ यूज़र के पर्सनल डेटा को मैलवेयर, फिशिंग एवं अन्य खतरों से सुरक्षित रखती है। मोटो g10 पावर- पावरफुल ऑल -राउण्डर स्मार्टफोन दो शानदार रंगों- आॅरोरा ग्रे और ब्रीज़ ब्लू में उपलब्ध है तथा 4GB RAM + 64 GB स्टोरेज के एक ही वेरिएन्ट में उपलब्ध होगा। मोटो g10 पावर उद्योग जगत की अग्रणी 6000mAh बैटरी के साथ एक ही बार चार्ज करने के बाद 67 घण्टे तक की आज़ादी देता है। उपयोगकर्ता 190 घण्टे वीडियो स्ट्रीमिंग, 23 घण्टे म्युज़िक या 20 घण्टे तक इंटरनेट सर्फिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपके पास 20W यूएसबी टाईप-सी टर्बो चार्जर है जो मिनटों में कई दिनों की पावर देता है। 48 MP क्वैड कैमरा सिस्टम- ऑल राउण्डर कैमरा मोटो g10 सेट-अप के साथ आता है जो 48 एमपी मेन कैमरा, 8 MPअल्ट्रा-वाईड एंगल लैंस, एक मैक्रो विज़न लैंस और एक डेप्थ सेंसर से युक्त है। पावरफुल 48MP f/1.7 मेन सेंसर और क्वैड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ यह 4 गुना लो लाईट सेंसिटिविटी देता है और आप कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें ले सकते हैं। 8 एमपी फ्रन्ट कैमरा का नाईट मोड अतिरिक्त फायदे देता है जब रोशनी बहुत अच्छी न हो। वहीं मैक्रो विज़न के चलते ऑब्जेक्ट 4 गुना नज़दीक आ जाता है जो तस्वीर का कोई भी विवरण अब नहीं चूकेगा। डेप्थ सेंसर सामान्य फोटो को पेशेवर पोर्टेट में बदल देता है। कैमरा कई कैमरा मोड्स जैसे जेस्चर सेल्फी, आॅटो स्माइल कैप्चर, शॉट ऑप्टिमाइजेशन आदि के साथ आता है। मोटो g10 पावर मोटोरोला की प्राॅपराइटरी- थिंक शील्ड की चार लेयर सुरक्षा के साथ आता है, जो- हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक- हर स्तर पर बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आपका डेटा, मैलवेयर, फिशिंग एवं अन्य खतरों से सुरक्षित रहता है।आप एंड्रोइड 11 के आधुनिक फीचर्स जैसे चैट बबल्स, स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल्स आदि का लाभ उठा सकते हैं। 64GB बिल्ट-इन स्टोरेज5 जिसे माइक्रो एसडी के ज़रिए 1 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। सभी स्टोरेज के लिए ऑल -राउण्डर क्वालकोम® स्नैपड्रेगनन्न् 460 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 GB रैम के साथ मोटो g10 गेमिंग और कैमरा के अनुभव को बेहतरीन बनाते हैं। 2X2 MIMO over 4G VOLTE पर तेज़ी से स्ट्रमिंग कर सकते हैं, वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। मोटो g10 पावर वॉटर -रेपेलेन्ट IP52 डिज़ाइन के साथ आता है जो फोन को भीतर और बाहर से सुरक्षित रखता है।2.4Ghz और 5 Ghz ड्यूल बैण्ड वाय-फाय अल्ट्रा-वाईड डिस्प्ले पाएं ब़ड़ा व्यू 6.5’’ मैक्स विज़न एचडी प्लस डिस्प्ले 20: 9 आस्पेक्ट रेशो के साथ अधिकतम व्यूइंग का अनुभव देता है। ऐज-टू-ऐज ज़्यादा एक्टिव ऐरिया के साथ फोन टच, टैप या स्वाइप के लिए तुरंत रिस्पॉन्ड करता है। मोटो g30 -नाईट विज़न मोड वाले 64 एमपी क्वैड कैमरा सिस्टम, शानदार 6.5’’ 90 Hz डिस्प्ले, बेहतरीन स्टॉक एंड्रोइड 11 और नई सुरक्षा तकनीक-मोबाइल के लिए थिंकशील्ड के साथ ऑल राउण्डर है जो आपके डेटा को हमेशा सुरक्षित रखेगा। मोटो g30 के मुख्य फीचर्स 64 एमपी क्वैड कैमरा, नाईट विज़न के साथ अब पाएं हायर रेज़ोल्यूशन मोटो g30 तस्वीरें लेते समय बेजोड़ क्लेरिटी और कलर एक्युरेसी देता है। क्वैड पिक्सल टेक्नोलॉजी सुनिश्चित करती है कि 4 गुना लाईट सेंसिटिविटी के साथ हर तस्वीर बेहद शार्प और क्रिस्प हो। उपयोगकर्ता नाईट विज़न मोड के साथ रात में भी बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं। 8 एमपी अल्ट्रा-वाईड एंगल लैंस के साथ आप एक ही फ्रेम में सब कुछ देख सकते है। फोन में कई अन्य मोड्स जैसे डेप्थ सेंसर, स्मार्ट कम्पोज़िशन, जेस्चर सेल्फी आदि भी हैं। 6.5” 90Hz डिस्प्ले ज़बरदस्त और बड़ा डिस्प्लेऔर 20:9 आस्पेक्ट रेशो के साथ मुवीज़ और वीडियो कॉल के दौरान व्यूइंग का व्यापक अनुभव देता है। 90Hz रीफ्रैश रेट गेमिंग और अन्य फंक्शन्स के दौरान लैग्स कम से कम हों।मोटो g30 थिंकशील्ड और स्टॉक एंड्रोइड 11 की चार लेयर की सुरक्षा के साथ आता है जो हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक सुरक्षा प्रदान करती है। मोटो g30 में कोई क्लंकी सॉफ्टवेयर स्किन या कोई डुप्लीकेट ऐप नहीं हैं, जो स्टॉक एंड्रोइड का बेजोड़ अनुभव प्रदान करते हैं। आप एंड्रोइड 11 के आधुनिक फीचर्स जैसे चैट बबल्स, स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल्स आदि का लाभ उठा सकते हैं। क्वालकोम स्नैपड्रेगन 662 प्रोसेसर TM, 4 जीबी रैम के साथ गेम्स, फोटो के दौरान बेहतरीन परफोर्मेन्स देता है। 64GB बिल्ट-इन स्टोरेज जिसे माइक्रो एसडी के ज़रिए 1 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। तो स्पेस की चिंता किए बिना अपने पसंदीदा ऐप्स,को स्टोर कर सकते हैं।5000mAh बैटरी के साथ आप 48 घण्टे तक बिना रूके स्क्रॉलिंग, गेमिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं। 20W टर्बो पावर चार्जर भी तेज़ी से चार्ज कर बेहतरीन अनुभव देता है। एनएफसी टेक्नोलॉजी की सुविधा मोटो g30 अपने वर्ग में अग्रणी एनएफसी टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जहां भुगतान करना बेहद आसान, सरल और तेज़ है।2X2 MIMO over 4G VOLTE और कैरियर एग्रीगेशन के साथ आप तेज़ी से स्ट्रमिंग कर सकते हैं, वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। IP 52, वॉटर रेपेलेन्ट डिज़ाइन से पानी के छींटे पड़ने की चिंता नहीं सताएगी। जो फोन को भीतर और बाहर से सुरक्षित रखता है।