मैक्स हॉस्पिटल ने ‘पीडिएट्रिक न्यूरोसाइन्सेज सर्विसेज लॉन्च’ की

संदीप शर्मा ब्यूरो प्रमुख।

देहरादून, । मैक्स इन्सटीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइन्सेज देहरादून ने आज पीडएट्रिक न्यूरोसाइन्सेज़ सर्विसेज़ का लॉन्च किया। अत्याधुनिक तकनीक, बहु-आयामी टीम और समर्पित वार्ड के साथ यह विभाग क्षेत्र के लोगों को आधुनिक पीडिएट्रिक सेवाओं से लाभान्वित करेगा।पीडिएट्रिक न्यूरोसाइन्सेज़ के तहत विशेषज्ञों की टीम मस्तिष्क एवं मेरूरज्जु के विकारों का निदान, उपचार और प्रबन्धन करेगी, जैसे पीडिएट्रिक स्पाइन समस्याएं, पीडिएट्रिक एपीलेप्सी, पीडिएट्रिक स्ट्रोक, पीडिएट्रिक ब्रेन ट्यूमर और न्यूरोकॉग्निटिव विकार आदि। वर्तमान में उत्तराखण्ड, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और आस-पास के क्षेत्र में इस तरह की व्यापक पीडिएट्रिक न्यूरोसाइन्स सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। 0-14 साल के बच्चे कुल आबादी का 30 फीसदी हिस्सा बनाते हैं, या यूं कहें कि इनकी कुल संख्या 36 करोड़ से अधिक है। इनमें से तकरीबन 10 फीसदी यानि 3 करोड़ बच्चे किसी न किसी तरह की अपंगता (न्यूरोलोजिकल या अन्य) से पीड़ित हैं। ऐसे में बच्चों की इन समस्याओं के समाधान के लिए जल्द से जल्द बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाना ज़रूरी है। साथ ही बच्चों में न्यूरोलोजिकल एवं न्यूरोसर्जिकल विकार जन्म से ही शुरू हो जाते हैं जैसे मेनिंजोमायलोसेल और एपीलेप्सी (मिर्गी)। उत्तराखण्ड के वित्त एवं संसदीय मंत्री प्रकाश पंत इस मौके पर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने नए पीडिएट्रिक न्यूरोसाइन्सेज़ एवं स्पेशल पीडिएट्रिक वार्ड का उद्घाटन किया। डॉ. अर्चना श्रीवास्तव अतिथि थीं और उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉ. आर एस. रावत विशेष अतिथि थे। अब बाल सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के पैनल में शामिल है, जिसके तहत गरीब परिवार हर तरह के पीडिएट्रिक विकारों के लिए सुपर स्पेशलटी टर्शरी केयर से लाभान्वित हो सकते हैं। सहयोग से गरीब परिवारों के बच्चों को सहायता देने की व्यवस्था भी की है। यह वार्ड इस योजना के तहत आने वाले मरीज़ों के लिए समर्पित है, जिसके तहत मरीज़ों को विभिन्न सर्जिकल एवं चिकित्सकीय उपचार सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मैक्स इन्सटीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइन्सेज़, देहरादून ने अपने पीडिएट्रिक्स विभाग के साथ, इण्डियन पीडिएट्रिक एसोसिएशन, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, देहरादून और दून न्यूरो क्लब के सहयोग से 16-17 दिसम्बर को पहले न्यूरो पैड कॉन 2017’ का भी आयोजन किया। न्यूरोसाइन्सेज़ के निदेशक बॉम्बे अस्पताल, मुंबई से प्रोफेसर सी.ई. देवपुजारी 16 दिसम्बर 2017 को मैक्स अस्पताल, देहरादून में एक प्री-ऑपरेटिव कॉन्फ्रेन्स लाईव ऑपरेटिव कार्यशाला का आयोजन करेंगे। वे ब्नततमदज डंदंहमउमदज वि भ्लकतवबमचींसने दृ थ्तवउ च्तमदंजंस जव ज्ममदंहमष्विषय पर अपने विचार रखेंगे। न्यूरोकॉग्निटिव विकारों पर एक कार्यशाला का आयोजन करेगा, जिसमें युवा मनोचिकित्सकों को बच्चों में कॉग्निटिव विकारों के निदान एवं उपचार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यशाला में देहरादून कॉलेज एण्ड नेशनल इन्सटीट्यूट ऑफ विज़ुअली हैण्डीकैप्ड से छात्र हिस्सा लेंगे। इस मौके पर डॉ. अनदीप तंवर, वीपी एडमिन, डॉ. ए के सिंह, डायरेक्टर, डॉ. दीपक गोयल, हैड ऑफ न्यूरोलोजी, डॉ एच सी पाठक, हैड न्यूरो सर्जरी, डॉ हर्षिता त्रिपाठी, कन्सलटेन्ट पीडिएट्रिक्स, डॉ राहुल अवस्थी, कन्सलटेन्ट न्यूरो सर्जन (पीडिएट्रिक) तथा मैक्स अस्पताल देहरादून से फैकल्टी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *