मिले जुले एशियाई संकेतों के चलते शेयर बाजार ग्रीन ज़ोन में, सेंसेक्स में 116 अंकों की तेजी
मुंबई: मिले जुले एशियाई संकेतों के चलते शेयर बाजार ग्रीन ज़ोन में कारोबार करते देखे जा रहे हैं. निफ्टी 9,650 के स्तर के इर्द गिर्द देखा जा रहा है जबकि सेंसेक्स में 116 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करता देखा जा रहा है.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 52.96 अंकों की मजबूती के साथ 31,298.52 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 10.20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 9,647.80 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.86 अंकों की मजबूती के साथ 31,298.42 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.00 अंकों की बढ़त के साथ 9,653.60 पर खुला.