महाराष्ट्र की 10 महानगर पालिकाओं के लिए वोटिंग जारी, दिग्गजों ने डाला अपना वोट
मुंबई। महाराष्ट्र में 10 महानगर पालिकाओं में चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया। इसके साथ ही 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के दूसरे चरण के लिए भी वोटिंग हो रही है। इन चुनावों में भाजपा और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसा पिछले दो दशक में पहली बार हो रहा है कि दोनों पार्टियां बिना गठबंधन के चुनावी मैदान में हैं।
सुबह नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भारत महिला विद्यालय में अपना वोट डाला। उनके अलावा बिजनेसमैन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी, अभिनेता और सांसद परेश रावल, अभिनेत्री रेखा, शोभा खोटे और एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख समेत कई बड़ी हस्तियां अपना वोट डालने पहुंचीं।
10 महानगर पालिका की 1268 सीटों के लिए यहां 9208 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वोटों की गिनती 23 फरवरी को होगी। बीएमसी में 20 साल से राज कर रही शिवसेना और भाजपा पहली बार आमने-सामने हैं। बीएमसी देश की सबसे अमीर महानगर पालिका है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ये भी पढ़ें- मुंबई में चुनाव प्रचार करने पर मनोज तिवारी को मुंह तोड़ने की धमकी
Source: hindi.oneindia.com