मंत्री गणेश जोशी ने किया शारदा सेवालय के 50 बेड के अस्पताल के नए ब्लॉक का उद्घाटन
देहरादून,। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज किशन पूर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून के 125 में स्थापना दिवस के अवसर पर शारदा सेवालय का 50 बेड के अस्पताल के नए ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो का भी अवलोकन किया। मंत्री गणेश जोशी ने अस्पताल में नई बिडिंग के उद्घाटन पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन दुनिया भर में, गैर-राजनीतिक, गैर-सांप्रदायिक आध्यात्मिक संगठन हैं जो एक सदी से अधिक समय से मानवीय, सामाजिक सेवा गतिविधियों के विभिन्न रूपों में लगे हुए हैं। त्याग और सेवा के आदर्शों से प्रेरित होकर मठ और मिशन के भिक्षु और आम भक्त जाति, धर्म या नस्ल के किसी भी भेद के बिना लाखोंपुरुषों, महिलाओं और बच्चों की सेवा करते हैं, क्योंकि वे उनमें जीवित भगवान को देखते हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन लगभग 1200 शैक्षणिक संस्थान (एक डीम्ड विश्वविद्यालय, कला और विज्ञान कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, शारीरिक शिक्षा कॉलेज, उच्च माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, पॉलिटेक्निक, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, जूनियर तकनीकी और औद्योगिक स्कूल, नेत्रहीन लड़कों की अकादमी, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र) के साथ-साथ गैर-औपचारिक शैक्षिक केंद्र और कोचिंग संचालित करते हैं।