भूस्खलन के चलते गंगोत्री हाईवे बंद, केदारनाथ पैदल खुला

देहरादून, । भूस्खलन के चलते पांच दिन से गंगनाली समेत विभिन्न स्थानों पर बाधित गंगोत्री राजमार्ग के कारण उत्तरकाशी जिला प्रशासन की सांसें अटकी हैं। इस मार्ग पर 150 वाहन और कांवड़ियों समेत 500 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। इस बीच केदारनाथ पैदल मार्ग आज सुबह खुल गया। करीब 77 तीर्थयात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए।उत्तरकाशी में स्कूल से लौट रही दो छात्राएं पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर घायल हो गई। टिहरी के नैनबाग में दो भवन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग भी बंद चल रहा है। राज्यभर में ग्रामीण इलाकों में सौ से ज्यादा मार्ग बंद चल रहे हैं। मानसून सीजन की बारिश सूबे में आफत का सबब भी बन गई है। नदी-नालों का उफान और जगह-जगह दरक रहे पहाड़ सांसें अटका रहे हैं। चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। गंगोत्री राजमार्ग 28 जुलाई से गंगनाली के पास भूस्खलन के कारण बंद है। केदारनाथ राजमार्ग गौरीकुंड व सोनप्रयाग के मध्य बाधित है, जबकि केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी के पास भूस्खलन से बंद हो गया था। पैदल मार्ग को आज प्रशासन ने खोल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *