भीम एप आम से खास की बना पहली पसंद
संदीप शर्मा ब्यूरों प्रमुख।
देहरादून, । नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) का क्रांतिका एप, भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) अपनी विशेष सुविधा की वजह स, पैसे भेजने के लिए लाखों लोगों का पसंदीदा माध्यम बन गया है। भीम एप का लॉन्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था और अब तक 18 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। एक होटल में आयोजित कार्यशाला में एनपीसीआई के प्रतिनिधि ने बताया कि यह एप 24 गुना 7 पैसे भेजने के लिए काफी तीव्र एवं सुविधाजनक माध्यम प्रदान करता है। इस एप की दूस उपयोगी विषेशता है कि व्यक्ति किसी भी भीम या यूनिफाईड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) एप यूज़र को पैसे भेज सकता है या उससे पैसे का निवेदन ग्रहण कर सकता है। उस व्यक्ति द्वारा एक बार निवेषन स्वीकार कर लेने के बाद पैसे तत्काल भेज दिए जाते हैं। भीम एप का उपयोग कर बिल भी षेयर कर सकते हैं, पेमेंट का रिमाईंडर सेट कर सकते हैं और रिफरेंस के लिए विनिमय के स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। भीम इस्तेमाल में बहुत आसान है क्योंकि इसमें बार बार विनिमय करने के लिए बेनेफिषिय जोड़ने का भी विकल्प होता है। भीम एप दोस्तों और परिवार के सदस्यों को संदर्भित किया जा सकता है और इसका फायदा यह है कि संदर्भ प्राप्त करने वाले तथा संदर्भ देने वाले, दोनों को ही इस एप के द्वारा कुछ संख्या में लेन-देन पू हो जाने के बाद प्रोत्साहन के रूप में फायदा मिलता है। बिजनेस चलाने वाले छत्तीस वर्षीय इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, संकेत हिंदूराव के लिए भी, भीम एप पैसे भेजने का पसंदीदा माध्यम बन गया है। ‘‘मुझे पसंद है कि पैसा सीधे व्यक्ति के बैंक खाते में पहुंचता है। मैं जिस किसी शॉप पर भीम एप स्वीकार किया जाता है, वहां छोटे बडे लेनदेन के लिए भी इस एप का उपयोग करता हूं। मैं शॉप पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करता हूं। पेमेंट की यह विधि हमें भुगतान करते वक्त खुल्ले पैसे की समस्या से छुटकारा दिलाती है’’। यह संकेत ने बताया संकेत ने कहा कि ‘‘इस एप की सहजता यह है कि आपको केवल उस व्यक्ति का यूपीआई आईडी ही जरू होता है। आपको बैंक के आईएफएससी या खाता संख्या याद रखने की जरूरत नहीं होती। कुछ साल पहले तक षायद किसी ने भी यह कल्पना नहीं की होगी कि पैसा भेजना इतना आसान हो सकता है।’’ संदर्भ देने वाला संदर्भित व्यक्ति को भीम एप डाउनलोड करने तथा संदर्भ देने वाले व्यक्ति का मोबाईल नंबर रिफरल कोड के रूप में प्रविष्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है।