भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया
नई दिल्ली: बांग्लादेश के ढाका में खेले जा रहे अंडर-18 हॉकी एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस कड़े मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया.भारत के मिडफील्डर कुंवरदिलराज सिंह को उनके शानदार प्रर्दशन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. भारत के लिए शिवम आनंद ने सांतवें मिनट में, दिलप्रीत सिंह ने 32वें मिनट में और कप्तान नीलम संजीव जेस ने 46वें मिनट में एक-एक गोल किए वहीं, पाकिस्तान के लिए अमजद अली खान ने 63वें मिनट में एकमात्र गोल किया.शुरूआती मुकाबले में भारत को मेजबान बांग्लादेश से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और टीम 4-5 से हार गयी, लेकिन भारतीय टीम ने इस हार से उबरते हुए ओमान को 11-0 से हराकर खाता खोला.लेकिन इस साल पाकिस्तान आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश किया, उसने चीनी ताइपे को शुरुआती मैच में 6-1 से और अगले मैच में चीन को 6-0 से शिकस्त दी. उन्होंने अपना अंतिम मैच हांगकांग के खिलाफ 14-0 से जीता ओर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया था.भारत और पाकिस्तान दोनों दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रर्दशन किया है. दोनों टीम इस टूर्नामेंट में काफी सफल भी रहे हैं और ऐशिया कप का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.