भारत ने दूसरा टेस्ट मैच जीता, आर०आश्विन ने बनाया रिकॉर्ड

भारत ने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आॅस्ट्रेलिया को 75 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में एक एक से बराबरी कर ली है।  पुणे में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया ने 333 रनों से भारत को मात दी थी। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 189 और दूसरी पारी में 274 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 276 रन बनाए थे।

मैच के स्टार आॅफ स्पिनर, आर अश्विन ने आज बंगलुरु में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। आर अश्विन, टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे कम टेस्ट मैचों में सर्वाधिक बार 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने अब तक टेस्ट मैच की एक पारी में 25 बार पांच या उससे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अश्विन ने यह कारनामा अपने 47वें टेस्ट मैच में किया जबकि रिचर्ड हैडली 62 टेस्ट मैचों व मुथैया मुरलीधरन 63 मैचों के बाद इस मुकाम तक पहुंचे थे। साथ ही जहाँ रंगाना हेराथ को इस मुकाम तक पहुंचने में 73 टेस्ट मैचों का सफर तय करना पड़ा, वहीं डेल स्टेन ने 76 मैचों में यह कारनामा किया था। इसके आलावा अश्विन भारत की धरती पर सबसे कम टेस्ट मैच खेलकर 200 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड बनाया। अश्विन ने भारत में 30 टेस्ट मैच खेलकर 200 विकेट लिया। वहीं, अनिल कुंबले ने 35, हरभजन सिंह ने 40 और कपिल देव ने 38 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *