बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे नरेश अग्रवाल, बोले अखिलेश के साथ हूं
लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन के बीच सोमवार को सूत्रों के हवाले से खबर आई कि सपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस खबर के तुरंत बाद नरेश अग्रवाल ने भाजपा में जाने की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा, ‘मैं सपा छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं, मैं अखिलेश यादव के साथ हूं। भाजपा में मेरे शामिल होने की खबरें बेबुनियाद हैं। मेरा मकसद उत्तर प्रदेश के अंदर भाजपा को खत्म करना है।’
आपको बता दें कि सोमवार सुबह न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी थी कि सपा के वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल होंगे। इसके बाद नरेश अग्रवाल ने बयान जारी कर इन खबरों को गलत बताया। सपा ने यूपी चुनावों के लिए उनके बेटे नितिन अग्रवाल को हरदोई विधानसभा सीट से टिकट भी दिया है। समाजवादी कुनबे में मचे घमासान के बीच नरेश अग्रवाल अखिलेश यादव के खेमे में थे। उन्होंने पुरजोर तरीके से अखिलेश यादव को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का समर्थन किया था।
इससे पहले रविवार को समाजवादी पार्टी ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया था। जिस वक्त अखिलेश यादव मंच से यह घोषणा पत्र जारी कर रहे थे उस वक्त मुलायम सिंह यादव मंच से नदारद थे, ना सिर्फ मुलायम सिंह यादव बल्कि शिवपाल यादव सहित दूसरे खेमे का कोई भी नेता मंच पर मौजूद नहीं था। पार्टी के भीतर लंबे समय तक पार्टी के स्वामित्व को लेकर चले विवाद के बाद यह पहला मौका था जब अखिलेश यादव सार्वजनिक मंच पर आकर सपा की अगुवाई कर रहे थे और पार्टी की ओर से लोगों के बीच तमाम वायदे कर रहे थे। ये भी पढ़ें- तो कुछ इस तरह अखिलेश ने प्रियंका को बताई गठबंधन की बात
Source: hindi.oneindia.com