बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट
देहरादून, । सूबे के ऊंचाई वाले क्षेत्र में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है। जिससे ठंड काफी हो बढ़ गई है।उत्तराखंड में मौसम में फिलहाल शुष्क बने रहने की संभावना है। बारिश और बर्फबारी के बाद रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। वही दिन के समय तेज धूप खिलने ज्यादातर लोग धूप सेंकते नजर आए।उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले तीन दिन हुई बारिश और बर्फबारी से ठंड काफी बढ़ गई है। हालांकि अगले तीन दिनों तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छा सकता है और पहाड़ों में पाला पड़ने से दिक्कतें हो सकती है। तापमान में तेजी से गिरावट की आशंका है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ हो गया है।