बांग्लादेश की दों संवासनियों को सीएम ने किया घर विदा

देहरादून, । बीजापुर हाउस में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नारी निकेतन की दो संवासिनियों को उनके घर के लिए रवाना किया। बांग्लादेश की रूपा व लाभौनी को उनके घर के लिए रवाना करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ‘‘ दो बेटियों को एक बार फिर उनके परिवारजनों के पास भेजते हुए बहुत खुशी हो रही है। पहले भी कुछ बेटियों को उनके घर भेजा गया था। इसके लिए समाज कल्याण विभाग व नारी निकेतन के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी बधाई के पात्र हैं।’’
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारा नारी निकेतन देश में मॉडल नारी निकेतन के तौर पर विकसित हो रहा है। यहां रह रही संवासिनियों के रहन-सहन, उपचार आदि पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इनमें जो भी कमियां पाई गई थीं, उनको दूर करते हुए काफी सुधार किया गया है। नारी निकेतन में रहने वाली संवासिनियों को नर्सिंग, केटरिंग, होटल मैनेजमेंट व अन्य स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि सभी कुछ न कुछ आय अर्जित कर सकें। हमारा नारी निकेतन वृक्ष की छाया की भांति संवासिनियों को सहारा दे रहा है। अपने घर जा रही लाभौनी व रूपा की खुशी देखते ही बनती थी। लाभौनी ने कहा, ‘‘बहुत समय बाद अपने परविरजनों से मिल पाउंगी। मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। मैं अपने सीएम साहब को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने हमारा हौंसला बढ़ाया। नारी निकेतन के अधिकारियों व स्टाफ ने भी हमारा बहुत ध्यान रखा।’’ कुछ ऐसे ही विचार रूपा ने भी प्रकट किए। इस अवसर पर सचिव डा.भूपिंदर कौर औलख, अपर सचिव मनोज चंद्रन सहित अन्य अधिकारी व नारी निकेतन की कुछ अन्य संवासिनियां मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *