बस संचालकों की मनमानी से लोग परेशान
कालसी, । जौनसार-बावर क्षेत्र में चलने वाली बसों के संचालकों की मनमानी से लोग परेशान हैं। हरिपुर-मीनस-अटाल रूट पर संचालित कुछ प्राइवेट बस चालक त्यूणी से कोटी-कॉलोनी के बीच कई स्थानों पर बस नहीं रोकते। इससे कई घंटों से इंतजार में बैठे यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ती है। बस चालकों की मनमानी से नाराज व्यापार मंडल अटाल के पदाधिकारियों ने प्रशासन व बस एसोसिएशन विकासनगर से शिकायत कर व्यवस्था में सुधार की मांग की है। नसार-बावर के दो प्रमुख मार्ग कालसी-साहिया-चकराता-त्यूणी व हरिपुर-मीनस-अटाल-त्यूणी मार्ग पर सेट नंबर-पांच की करीबन डेढ़ दर्जन प्राइवेट बसें हर रोज दौड़ती हैं। इनमें हरिपुर-मीनस-अटाल-त्यूणी मार्ग पर 14 प्राइवेट बसें रोजाना विकासनगर से त्यूणी और त्यूणी से विकासनगर रूट पर चलती हैं। जबकि, चार बसें कालसी-चकराता-त्यूणी रूट पर संचालित होती हैं। विकासनगर से जुड़े हरिपुर-मीनस-अटाल रूट पर कुछ प्राइवेट बस चालकों के बस न रोकने की शिकायत सामने आई है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पिछले कुछ दिनों से विकासनगर-त्यूणी रूट पर संचालित कुछ प्राइवेट बस चालक अपनी मनमानी पर उतारू हैं।