बजट 2017: अरुण जेटली के बजट की 13 खास बातें जो आम आदमी पर असर डालेंगी

नई दिल्‍ली। देश के वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के वित्‍त वर्ष 2017-18 के जो बजट पेश किया है, उसके इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर से लेकर किसानों और ग्रामीण क्षेत्र तक का ध्‍यान रखा गया है। पर जानिए उस 12 बातों को सीधे तौर पर आम आदमी पर असर डालेगा।
1 करोड़ परिवारों को वर्ष 2019 तक गरीबी रेखा से बाहर निकालने का लक्ष्‍य
2-कच्‍चे घरों में रहने वाले 1 करोड़ लोगों को घर दिए जाएंगे
3-नेशनल हाउसिंग बैंक 20,000 करोड़ रुपए का लोन घर खरीदने के लिए बांटेगा
4-एम्‍स के दो नए कैंपस गुजरात और झारखंड में खोले जाएंगे
5-वरिष्‍ठ नागरिकों को आधार बेस्‍ड हेल्‍थ कार्ड दिए जाएंगे

6-एलआईसी वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए 8 फीसदी रिटर्न वाली पॉलिसी लाएगी
7-ई-टिकट बुकिंग पर अब सर्विस टैक्‍स नहीं वसूला जाएगा
8-2.50 से 5 लाख रुपए सालाना आय वालों पर अब लगेगा 5 फीसदी टैक्‍स
9- मुख्‍य पोस्‍ट ऑफिस से सीधे पासपोर्ट जारी किए जाएंगे
10-इंजीनियरिंग और मेडिकल की परीक्षा अब एक अलग एजेंसी कराएगी

11-एम्‍स के दो नए कैंपस गुजरात और झारखंड में खोले जाएंगे
12-भीम ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट करने पर कैश बैक मिलेगा
13-देश भर में गर्भवती महिलाओं को 6,000 रुपए की मिलेगी मदद
Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *