फिर रात में लगी योगी की क्लास, बस स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा
मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आधी रात की क्लास में अभी तक के एलान 100 दिन में लागू करने का फैसला किया गया है. साथ ही रोडवेज बस स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा देने और अगले पांच सालों में 70 लाख लोगों को रोज़गार देने का एलान किया है.
योगी सरकार की आधी रात तक चली बैठक में पीडब्लूडी, परिवहन औऱ नगर विकास मंत्रालय ने अपना 100 दिन का एजेंडा मुख्यमंत्री के सामने रखा.
यूपी में रोडवेज की हालत खस्ता है और योगी सरकार इसको चमकाने की तैयारी में है. आने वाले दिनों में यूपी के बस अड्डों को वाई-फाई से जोड़ने की तैयारी है. आखिरी बैठक में उन सभी फैसलों को 100 दिन में लागू करने का फैसला हुआ, जिनमें से ज्यादातर पहले ही सामने आ चुके हैं. योगी सरकार ने ये नई पहल शुरू की है, जिसमें शाम छह बजे के करीब बैठक शुरू होती है जो आधी रात तक चलती है. इस तरह की पहली बैठक तीन अप्रैल को हुई थी. आधी रात की बैठक में अब तक कई बड़े फैसले लिए जा चुके हैं.